रायगढ़ मुनादी।। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप में आज का मैच क्रिक किंगडम विरूद्ध ओ पी जिंदल घरघोड़ा के मध्य खेला गया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि घरघोड़ा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और 207 रन बनाए। अनमोल ने 68 रन और रितेश ने 35 रन बनाए । केशव और पीयूष ने 2 ,2 विकेट लिए। क्रिक किंगडम 64 रनों में ऑल आउट हो गई विनय ने 15 रन बनाए। घरघोड़ा की ओर से हर्ष ने 5 और चंद्रप्रकाश ने 3 विकेट लिए । आज के मेन आफ द मैच हर्ष चौबे रहे। आज के अंपायर कृतिक शर्मा एवं आदित्य शर्मा रहे । अंपायर की भूमिका पर आदर्श गुप्ता और नीतीश शाहू रहे । कल का मैच गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी (ए) विरुद्ध जे. एम.सी.ए के मध्य खेला जाएगा।