कटिहार (बिहार) से रिंकू खान की मुनादी।। 19 दिन पहले घर से निकले।सख्श की लाश बन्द बोरे में मिली । पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है इधर मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है ।
घटना कटिहार की है ।जानकारी के मुताबिक मनिहारी दिलारपुर निवासी विष्णु मंडल अपने दूसरे नवनिर्मित घर पर दिनांक 12/9/24 को किसी काम को लेकर गए थे ।दूसरे दिन 13 तरीक को सुबह 10:00 बजे के लगभग अपने कुछ रिश्तेदार को बोलकर अपने बाइक से घर के लिए निकल पड़े लेकिन देर शाम घर नहीं पहुंचने के बाद विष्णु मंडल के परिजन को चिंता होने लगी उसके बाद मृतक के परिजनों ने खोजबीन शुरू की । बहुत खोजबीन करने के बाद भी जब इनका कोई अता पता नहीं चला तो मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया गया उसके बाद मृतक के परिजन विष्णु मंडल की खोजबीन में लगे रहे । इसी दरमियान खोजबीन के क्रम में बैगना स्थित कोरैया पट्टी के समीप झाड़ियों में एक बोरा दिखाई दिया बोरे को खींचकर बाहर निकला गया जब बोरे को खोला गया तो सभी देखकर दंग रह गए क्योंकि उसमें विष्णु मंडल की लाश थी परिजनों द्वारा बताया गया कि यह विष्णु मंडल ही है क्योंकि यही हाफ पैंट और हाथ में धागा पहन कर घर से निकला था लाश को देखते ही विष्णु मंडल की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है मौके पर मुफस्सिल थाना पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर fsl टीम के साथ जांच कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।