जशपुर मुनादी ।। डीडीसी क्षेत्र फरसाबहार में सामान्य प्रत्याशियो की दावेदारी बढ़ती जा रही है । धीरे धीरे यहाँ नए नए दावेदारों के नाम आने लगे हैं। इस क्षेत्र के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह के बाद फरसाबहार क्षेत्र के हाथीबेड निवासी केशव यादव ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है ।
आगे की खबर बताने से पहले यह बताना जरुरी है कि पहली बार डीडीसी क्षेत्र (क्षेत्र क्रमांक 13) को सामान्य सीट घोषित किया गया है । अबतक यह सीट एसटी कोटे से रहा है लेकिन इस बार आरक्षण निर्धारण के दौरान यह सीट सामान्य के पालहे में चला गया ।
सामान्य सीट की घोषणा के बाद यहाँ वर्षो से डीडीसी चुनाव लड़ने की आश में बैठे सामान्य वर्ग के नेताओं को पहली बार चुनाव लड़ने का मौका मिला है जाहिर है दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ेगी ।
वैसे केशव यादव, ग्राम हाथी बेड पोस्ट कोल्हेन झरिया के मूल निवासी है तथा ग्राम पंचायत जोरन्दा झरिया मे दो कार्यकाल पंच ग्राम पंचायत हाथी बेड मे दो बार पंच तथा एक बार उपसरपंच का जिम्मेदारी निर्वहन कर चुके हैं। 26साल की उम्र मे बूथ, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं पंडरी पानी मंडल मे मंत्री एवं वर्तमान मे भाजपा मंडल महामंत्री का दायित्व सम्हाल रहे है। फरसा बहार महकुल समाज में पांच वर्ष तक सचिव निभाने के चलते समाज मे इनकी अच्छी पैठ मानी जाती है।
बहरहाल अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन डीडीसी बनने का मौका हासिल करने नेयाओं में अभी से ही होड़ मची हुई है।