जशपुर मूनादी ।। ओडिशा स्टेट हाईवे मौत का हाईवे बन चुका है । खाशकर कुनकुरी से तपकरा के बीच कई ऐसे दुर्घटनाजन्य पॉइंट है जहाँ अक्सर हादसे होते रहते हैं और इन हादसों में अबतक कईयों की जान चुकी है।
कुनकुरी से तपकरा स्टेट हाईवे के बीच श्रीनदी पर 1034 में बनाये गए एक पूल के नीचे एक ट्रक गिर गया और इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को रायगढ़ से आस्ता जा रही बस और ट्रक का पूल के ऊपर आमना-सामना हो गया । इस बीच ट्रक ड्राइवर अनबैलेंस हो गया और ट्रक सहित पूल के नीचे आ गया । इस भयानक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई । यह कोई पहला हादसा नहीं है ।इससे पहले भी यहाँ कई हादसे हो चुके हैं और कईयों की जान जा चुकी है ।
हम जिस श्रीनदी पूल की बात कर रहे हैं उस पूल का निर्माण 1934 में किया गया था ।उस वक़्त से आजतक लोग इसी पूल के सहारे सफर कर रहे है । यह पूल भीतर से कितना जर्जर होगा यह तो नहीं पता लेकिन यह पूल ऊपर से इतना जर्जर हो चुका है कि यहाँ आते ही लोग सहम जाते हैं । इस पूल की रेलिंग कई बार की दुर्घटनाओं में क्षत विक्षत हो चुकी है जिसके चलते अब यहाँ हादसों का अंबार लगने लगा है लेकिन हादसों से भी बड़ी खबर यह है कि आजतक वर्षो पुराने पूल की नजर न तो हकीमो की पड़ी न हुक्मरानों की ।नतीजतन मौत के दरिया में डूबकर जाना हर किसी की मजबूरी बन गई है।
मंगलवार को यहाँ हुए हादसे के बाद सोशल मीडिया से जुड़े लोग इस पूल का इतिहास बताने में जुट गए है और खुलकर सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे हैं ।
बताते है 2023 में ओडिशा स्टेट हाईवे (कुनकुरी से तपकरा)को स्पेशल टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया इस दौरान कुनकुरी से लावाकेरा के बीच 8 पूल पुलियों का नए तरीके से निर्माण किया गया लेकिन तब भी श्रीनदी पूल का नए सिरे से बनने की बात तो दूर इसका जीर्णोद्धार भी नहीं कराया गया ।
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे है -" मौत के दरिया में कबतक डूबकर जाना होगा?