कोरबा मुनादी।। तेज आंधी तूफान के कारण स्कूल का छज्जा और सीट गिरने की घटना में एक दर्जन से भी अधिक बच्चों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगडा हुआ है। जिससे तेज आंधी तूफान के बाद बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज दोपहर करीब 1 बजे कोरबा जिले के पसान प्राथमिक शाला स्कूल दर्री में बच्चे खाना खा रहे थे इसी बीच तेज आंधी तूफान के कारण स्कूल का छज्जा और सीट गिरी बच्चों के उपर गिर गया जिससे एक दर्जन से अधिक बच्चें घायल हो गए है। इस घटना के बाद तत्काल बच्चों को डायल 112 और 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।