रायगढ़ मुनादी।। अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट परियोजना को लेकर रायगढ़ जिले में विरोध चरम पर पहुंच गया है। धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुरुंगा, समरसिंघा और आसपास के कई गांवों के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित कोल ब्लॉक और सीमेंट प्रोजेक्ट से उनकी जमीन, जंगल और जलस्रोत पूरी तरह प्रभावित होंगे, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। वे मांग कर रहे हैं कि 11 नवंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को तत्काल निरस्त किया जाए।