munaadi news image
February 16, 2025



ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला रायगढ़ के नए जिला अध्यक्ष बने वसीम खान, शहर के सक्रिय मुस्लिम नेता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है पहचान

munaadi news image
munaadi news image

 रायगढ़ मुनादी।। रविवार को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्यालय रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बिलासपुर संभाग प्रभारी जुबेर महमूद खान एवं बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन की उपस्थिति में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ के नए जिला अध्यक्ष के रूप में वसीम खान एवं जिला सचिव वारिस खान की नियुक्ति की गई।


वसीम खान रायगढ़ के एक जाने पहचाने सक्रिय मुस्लिम नेता वा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं। वे राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन का रायगढ़ जिला अध्यक्ष चुना गया है। वसीम खान को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर से हर्ष का माहौल निर्मित हो गया है।


विदित हो कि छत्तीसगढ़ में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन प्रदेश स्तर पर हमेशा  सामाजिक कार्य जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कैंप, विवाह के योग्य युवक युवतियों का निशुल्क सामूहिक परिचय सम्मेलन, इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह )नन्हें रोजेदार ,अज़ान काॅपमिटीशन, शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलम का लंगर एवं आधुनिक शिक्षा के साथ साथ दीनी तालीम को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही द सीड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल जिसकी ब्रांचेस खोलने की तैयारी है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अन्य समाज के साथ मुस्लिम समाज का नींव भी मजबूत हो सके। जिलाध्यक्ष के रूप में दायित्व संभालने के बाद वसीम खान एवं सचिव वारिस खान ने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यक्रमों के जरिए समाज के हित में हर मुमकिन कोशिश करने का अहद लिया।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News