भोपाल मुनादी।। स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी और बेटे के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिलने से पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या के बाद आत्महत्या मान कर मामले की जांच में जुट कर कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस दंपति ने सन 2017 में लव मरीज की थी और आगामी 17 मार्च को उनके बेटे का जन्मदिन था, खुशहाल परिवार का किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी और ऐसे में उनकी मौत हो जाना किसी संदेह की ओर इशारा करती है। बताया जा रहा है कि आगर-मालवा जिले के रहने वाले 32 साल के सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा 2017 बैच के थे। वे विगत 5 साल से भोपाल में किराए से रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश का शव शुक्रवार की रात पौने बारह बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। तब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे घटनास्थल के कुछ दूरी पर सब इंस्पेक्टर की बाइक मिली। इससे उनकी पहचान हुई। इसके बाद मिसरोद पुलिस ने उनके परिजन के बारे में पता करने कोलार में राजवैद्य कॉलोनी स्थित सुरेश के घर पहुंची तो उनके मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद घर के अंदर टीवी ऑन था। जिसका आवाज बाहर तक आ रहा था। फिर जब पुलिस ने आवाज दी तो अंदर से कोई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसी तो अंदर सुरेश की पत्नी कृष्णा 28 साल और उसके दो साल के बेटे इवान की खून से लथपथ लाश मिली।
पुलिस के द्वारा मामले की जांच किये जाने पर पता चला कि दोनों हत्या अलग-अलग कमरों में की गई। जहां महिला की हत्या जमीन पर की गई वहीं जबकि बच्चे की हत्या बेड पर की गई। मौके पर मीट काटने वाला चाकू पड़ा हुआ था। जिससे पुलिस को आशंका है कि इसी चाकू से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस के अनुसार यह वारदात एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में होती हैं, इसलिए पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रात में ही SI ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की होगी। उसके बाद उसने भी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली होगी।
इस सम्बंध में ACP कोलार सुरेश दामले ने बताया कि यह मामला शुरुआती जांच से हत्या और खुदकुशी मालूम हो रही है। महिला और बच्चे के गले को धारदार हथियार से काटा गया है ओर घर में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इस सम्बंध में एसआई सुरेश के साले हरीश वर्मा ने बताया कि उसकी बहन कृष्णा चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसने कभी कोई दिक्कत नहीं बताई। सभी बहने बहुत अच्छे से रहते थे। हम लोगों ने दोनों की अरेंज मैरिज कराई थी। जीजा जी का नेचर बहुत अच्छा था। उन्हें आशंका है कि इस हत्या के पीछे कोई और व्यक्ति हो सकता है। पुलिस वालों की आपस में तो दुश्मनी रहती है, बाहर भी रहती है। मुझे लग रहा है कि किसी बाहर वाले की साजिश हो सकती है। उसने यह भी बताया कि उसने अपने जीजा और बहन से 2 दिन पहले ही बात की थी, इस दौरान उनके जीजा ने कहा था कि गेहूं पिसवाकर रख लेना। मैं जीजाजी के घर से 300 मीटर दूर ही रहता हूं। मैं एग्जाम देकर आ रहा था, तभी बड़ी दीदी ने कॉल कर बताया कि ऐसी घटना हो गई है। उसके बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर है।