April 06, 2024



आखिर ये किसकी 'गारंटी' है ? इनकी गारंटी कौन लेगा ? पढिये जशपुर में 'गारंटी' की आड़ में चल क्या रहा है? दखिये वीडियो




जशपुर मुनादी ।। राष्ट्र्रीय रोजगार गारंटी योजना को लेकर यहॉं के सरपंचों ने मनरेगा के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है । इनका आरोप है कि मनरेगा शाखा के अधिकारी बिना कमीशन लिए मजदूरी भुगतान तक नहीं करते नतीजतन 3 वर्षो से यहां कई सारे पूर्ण कार्यों का भुगतान तक नहीं हो पाया है । 

     

दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जनपद का है। जनपद पंचायत जशपुर के ज्यादातर सरपँच मनरेगा योजना में चल रहे कमीशन के खेल से काफी नाराज है।  इनका आरोप है कि मनरेगा योजना के जनपद कार्यक्रम अधिकारी 3 प्रतिशत कमीशन के चक्कर मे 3 वर्षो से आधा दर्जन से ज्यादा पूर्ण कार्यों के फाईलोंको रोक कर रख दी है । 

   

कहा जा रहा है कि सरपंचों के द्वारा मोर्चा खोले जाने के बाद इस पूरे मामले की जाँच भी शुरू हो गई।मामले की जाँच करने के लिए एक जाँच टीम भी बनाई गई लेकिन सरपंचों के द्वारा अब जाँच टीम के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं । इनका कहना है कि उनकी शिकायत के बाद जाँच तो शुरू कर दी गयी लेकिन उपर के अधिकारी मामले को दबाने में लग गए हैं ।

     

बहरहाल मनरेगा न केवल एक योजना है बल्कि मनरेगा एक कानून है और इस कानून को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के भी कानून बनाये गए हैं लेकिन जब कार्रवाई करने वाले जिम्मेदार अफसर ही बेपरवाह हो जाएं तो भ्रष्टाचार की गारंटी तो निश्चित है रोजगार की गारंटी भले ही निश्चित न हो ।










Related Post

Advertisement





Trending News