जशपुर मुनादी ।। बीते 6 माह से लापता ग्रामीण की लाश मिली है । बुधवार की शाम दोकडा चौकी अंतर्गत ऊपर कापा पहाड़ पर ग्रामीण का शव मिलने की खबर है। जिस ग्रामीण की लाश मिली है उसका नाम ठूरू बताया जा रहा है । लाश मिलने की खबर जब ग्रामीणों तो पहुँची तो ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर वहाँ दोकडा चैकी और कांसाबेल पुलिस के साथ साथ डीएसपी भी मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणो से पूछ ताछ के बाद पता चला कि मृतक हेठ कापा का रहने वाला है और विगत 6 महीने से घर से लापता है।घरवालों द्वारा उसके लापता होने की सूचना दोकड़ा पुलिस को दे दी गयी थी। परिजनों की शिकायत पर दोकडा पुलिस ने मृतक की गुमशुदगी दर्ज की थी ।
बुधवार को कुछ ग्रामीण जब तेंदपत्ता तोड़ने गए तो देखा कि पहाड़ के बीच जंगल मे एक सड़ी गली लाश पड़ी है।जंगल मे लाश देखते ही ग्रामीणो के होश उड़ गए।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दोकडा पुलिस चौकी को दी । बुधवार शाम को ही वहॉं पुलिस पहुँच गयी और लाश की तहकीकात करने में जुट गई। पुलिस के तहकीकात के दौरान पता चला कि मृतक 6 महीने से लापता था ।
ग्रामीणों और मृतक के परिजनो को शक है कि मृतक की हत्या की गई है। परिजनों के द्वारा हत्या का संदेह जताए जाने के बाद पुलिस इस मामले में और ज्यादा गम्भीर हो गई है।