May 02, 2024



Big breaking jashpur मिसेज cm का पहली बार आया बड़ा राजनीतिक बयान , 1 लाख की स्कीम पर बोल गई बड़ी बात, कहा, पहले अपना खाता चेक कर लो ,पढिये पूरी खबर




जशपुर मुनादी ।। मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नि कौशल्या साय ने पहली बार बड़ा राजनीतिक बयान दिया है ।मुनादी चौपाल से विशेष बात चीत के दौरान कौशल्या साय ने राहुल गाँधी द्वारा देश की हर महिलाओं को सालाना 1 लाख दिए जाने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 1 लाख देने वाले पार्टी के नेता पहले यह तय कर लें कि उनके खाते मे कितने पैसे हैं ? उन्होंने कहा कि 1 लाख का स्कीम फ्लॉप हो चुका है ।


देश की जनता को सिर्फ और सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है ।जनता सब जानती है कि इतने पैसे कौन और कहाँ से लाएगा ? मिसेज cm रायगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के समर्थन में प्रचार करने जशपुर के उपरकछार गाँव आयी थी । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की सुरक्षा और धर्म की रक्षा के लिए भाजपा के कमल निशान पर सभी को वोट देना है किसी के बहकावे में नहीं आना है ।मोदी की गारंटी पर भरोसा कीजिये । 

      उद्बोधन के बाद उन्होंने मुनादी चौपाल से बात की ।उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा का माहौल है ।वह ना केवल जशपुर और कुंनकुरी बल्कि कोरबा राजनांदगाँव सहित कई लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुकी हैं लोगों में काफी उत्साह है और इस बार 11 के 11 सीट भाजपा की झोली में जाने वाली है।

     आपको बता दें कि विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद कौशल्या साय क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही हैं ।क्षेत्र में लगातार दौरा और जनसाम्पर्क के दौरान स्थानीय लोगो के समस्याओं के त्वरित निराकरण के चलते जिले में एक बड़ा राजनीति फेस बन चुकी हैं लेकिन उन्होंने पहली बार राजनीतिक तौर पर बड़ा बयान दिया है ।कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधकर उन्होंने सबको चौका दिया ।










Related Post

Advertisement





Trending News