munaadi news image
April 09, 2024



जशपुर जिला जेल में बंद आरोपी की मौत कैसे हुई ? क्या है मौत की Real story ? जानिए सच ! पढिये पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

जशपुर मुनादी।।  जिला जेल में बंद एक आरोपी की मौत के बाद जिले के सन्ना में 2 दिनों से बवाल मचा हुआ है है । मृतक आरोपी के घर वालो और गाँव के लोगो का कहना कि  मृतक को जेल में प्रताड़ित किया गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई वही प्रशासन घर वालों और गाँव के लोगों को यह समझाने में लगा हुआ है कि मृतक 2 दिन पहले अचानक जेल कैंपस के अंदर एक पेड़ पर  चढ़ा और ऊपर से ही छलांग लगा दी।आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन स्थिति गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल से उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।

     

आपको बता दें कि मृतक सन्ना थाना क्षेत्र के कन्दरई गाँव का रहने वाला है और उसका नाम जगतपाल बताया जा रहा है। सन्ना पुलिस ने उसे महुआ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन जेक जाने के 3 दिन बाद उसके मौत की खबर आ गयी । 

   

जगतपाल के मौत की खबर आने के बाद रविवार को मृतक के परिजनों ने सन्ना बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया था और सोमबार को जब मृतक का शव अम्बिकापुर से गाँव आया तो लोगो ने उसके शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । काफी देर तक ग्रामीण शव रखकर प्रदर्शन और पुलिस के खिलाफ़ नारेबाजी करते रहे बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाईश के बाद माहौल शांत हुआ । 


   

जिले के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जगतपाल की मौत पेंड के उपर से नीचे कूदने से हुई है ।मृतक अचानक पेंड पर चढ़ गया और वही से छलांग लगा दिया । 48 घण्टे बाद ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। एसपी ने बताया कि मृतक पेंड से छलांग लगा रहा है इसका cctv फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है । ग्रामीणों को cctv फुटेज की जानकारी दी गयी उसके बाद मृतक का विधिवत कफ़न दफन किया जा रहा है।परिजन शव को लेकर घर चले गए हैं।

      

बहरहाल  पुलिस के साक्ष्य और मृतक के परिजनों के आरोपों के बीच एक सवाल यह भी है कि आरोपी ने आखिर पेंड से छलांग क्यों लगाई ।पेंड पर चढ़ने के पीछे उसकी क्या मजबूरी थी ?हांलाकि यह भी बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदती था जेल में जब उसे शराब नहीं मिली तो वह झल्लाने लगा और झल्लाहट में उसने ऐसा कदम उठा लिया । लेकिन इस घटना के पीछे की सच्चाई क्या है इसके लिए घटना की बारीकी से जाँच जरूरी है ।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News