August 22, 2023



बेटी की अपील पर पूर्व सरपंच को छोड़ तो दिया लेकिन बना दी ऐसी हालत कि लाना पड़ा अस्पताल, जीवन और मौत जूझ रहा .....…..पढिये पूरी खबर




बस्तर मुनादी ।। नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए। हालांकि नक्सलियों ने कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया लेकिन फरसेगढ़ का पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने अपने कब्जे में रख लिया है। इस घटना की जानकारी लगते ही महेश गोटा की छोटी बेटी का वीडियो के जरिए नक्सलियों से अपने पिताजी को छोड़ने की अपील की। यह मार्मिक अपील काम आई और नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को घायल कर सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया है। इस दौरान महेश गोटा के गले के अलावा कई जगह गंभीर चोट आई हैं। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को कुटरू में प्राथमिक उपचार के बाद उनका बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


जानकारी के अनुसार बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए। सभी ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर अच्छी फसल और सुख-शांति के लिए पूजा करने गए थे। शाम तक पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, लेकिन नक्सलियों ने कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया, लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार करीब रात 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था मे छोड़ दिए।



गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया था। बता दें कि पूर्व सरपंच समेत 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए। सभी ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर अच्छी फसल और सुख-शांति के लिए पूजा करने गए थे।










Related Post

Advertisement





Trending News