रायपुर मुनादी। राजधानी रायपुर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से चाकूबाजी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हद तो तब हो गई जब रायपुर जेल के अंदर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया।
रायपुर जेल के अंदर काफी बड़ी की वारदात सामने आई है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रबंधन में थाना गंज को किस मामले की सूचना भी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि यह चाकू बाजी की घटना गंगवार का बदला लेने के लिए हुई है। निगरानी बदमाश सैयद नदीम को गाल में चाकू मारा गया है।
वहीं अपहरण के आरोपीय निगरानी बदमाश बुट्टी पर चाकू मारने का आरोप लगा है। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने चम्मच को धार करके चाकू का रूप दे दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब निगरानी बदमाश सैयद नदी इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचा। घायल बदमाश 27 से 29 सितंबर तक अस्पताल में भर्ती रहा । इस मामले को खुद जेल प्रबंधन ने ही दबा दिया था लेकिन अब खुद जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें की राजधानी रायपुर में चाकू बाजी की घटनाएं लगातार हो रही है। शासन प्रशासन के तमाम निर्देशों के बाद चाकू बाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक और जहां आम लोग चाकू बाजी की घटनाओं से भयभीत हैं और इन घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब अपराधी किस्म के यह लोग ही आपस में चाकू बाजी करते नजर आ रहे हैं। अब जरा आप ही सोचिए कि जब जेल के अंदर ही चाकूबाजी हो जाएगी तो भर सड़कों पर आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर यह एक बड़ा सवाल है।