munaadi news image
November 06, 2025



Munaadi Big Breaking जशपुर में हाथियों का आतंक, किसान को कुचलने के बाद मृतक के घर पहुँचे हाथी, वाहनों में तोड़फोड़, गांव में मची भगदड़

munaadi news image

जशपुर मुनादी ।। जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बुधवार की शाम खेत देखने गए एक 60 वर्षीय किसान को हाथियों ने बेरहमी से कुचल कर मार डाला। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि अगले ही दिन गुरुवार को जब मृतक का अंतिम संस्कार हो रहा था, उसी दौरान वही हाथी मृतक के घर पहुँच गए और वहां खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई। इससे पूरे गांव में भगदड़ और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक किसान का नाम जूनस बड़ा (60 वर्ष) है, जो कुनकुरी के गड़ा कटा जोड़ा पीपल गांव का निवासी था। बुधवार शाम जूनस अपने दो बेटों के साथ धान की फसल देखने खेत गया था। इसी दौरान तीन हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। दोनों बेटे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन जूनस बड़ा हाथियों की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को जब परिवारजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, तभी तीनों हाथी अचानक फिर से गांव में दाखिल हो गए और मृतक के घर के पास खड़ी दर्जनभर से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाने लगे। इससे अंतिम संस्कार में शामिल लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही कुनकुरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। रेंजर सुरेंद्र होता ने बताया कि तीन हाथियों का यह झुंड पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है। बुधवार को भी इन हाथियों ने पीपल के पास पिकनिक मना रहे तीन युवकों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वे किसी तरह पक्के मकान में छिपकर बच निकले।
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी है। फिलहाल गांव में भारी दहशत का माहौल है, और ग्रामीण रात में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।




munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News