जशपुर मुनादी।। जिले के तपकरा इलाके में एक पखवाड़े से दहशत फैला रहे दंतैल ने आज से 2 लोगो को कुचलकर मार डाला । मृतक सगे भाई है ।
घटना जिले के केरसई गाव की है।बीती रात कच्चे के मकान में सो रहे 2 सगे भाईयों को एक दंतैल ने बारी बारी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया ।
जानकारी के मुताबिक हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया ।इसकी आहट सुनकर जब एक भाई बाहर आने लगा तो दंतैल ने उसे सूंड में लपेटकर पटकना शुरू कर दिया और उसकी जान ले ली ।दूसरा भाई जब एक भाई को बचाने आया तो तो हाथी उस पर भी टूट पड़ा और उसे भी मार डाला ।
जिले के डीएफओ मौके पर पहुंच रहे हैं ।आपको बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले तपकरा के ही अमडीहा और रेमते गाँव मे इसी दंतैल ने एक ही दिन में 2 लोगो को कुचलकर मार डाला था