June 03, 2023



Munaadi Update - ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 250 से ज्यादा करीब 1000 लोग घायल, डिरेल हुई दो एक्सप्रेस ट्रेन, देखिए तस्वीर




डेस्क मुनादी।। शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे हुए ट्रेन हादसे की तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है। मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अबतक 250 से ज्यादा मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि रेलवे सूत्रों ने 238 यात्रियों की मौत की बात स्वीकार की है।

खबर के अनुसार हादसा ओडिसा के बालासोर के पास बहनगा स्टेशन के पास दो ट्रेनें डिरेल हो गई। कोलकाता चेन्नई कोरामंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई और यह हादसा हुआ। पहले यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और उसके डिब्बे दूसरे पटरी पर छिटक गई तभी कोलकाता चेन्नई कोरामंडल एक्सप्रेस आ गई और बड़ा हादसा हो गया। कोरामंडल एक्सप्रेस के भी डिब्बे पटरी से उतर गए।

अंधेरा होने के कारण उस समय रेस्क्यू में भी समय लगा। पहले बोगी में से लोगों का निकाला जाना मुश्किल था लेकिन रेस्क्यू टीम के आने के बाद शवों को निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पतालों में भेजा जाने लगा। घटना स्थल पर शवों को इकट्ठा किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब तरफ वहां शव बिखरे पड़े हैं।



बहराल रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर  जारी और हैं जो नीचे दिए जा रहे हैं। इस घटना की जांच के आदेश रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने से दिया है। इसके अलावा ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है।










Related Post

Advertisement





Trending News