सारंगढ़ मुनादी।। एक दम्पत्ति ने शासन की नजर खोलने और खुद न्याय पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया ।दम्पत्ति।गले मे आवेदनों की माला पहनकर अपने घर से दंडवत करते करते कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। दंपति को इस हाल में कलेक्टोरेट जाते हुए देखने वालों की भीड़ लग गयी ।
दरअसल पूरा मामला सारंगढ़ का है । सारंगढ़ के रहने वाले घनश्याम श्रीवास की जमीन का शासन ने अधिग्रहण कर लिया था।सोनिया जलाशय योजना के तहत इनकी जमीन तो 13 वर्ष पूर्व ही अधिग्रहित हो गयी लेकिन आज तक इन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिला । वर्षो से कोर्ट कचहरी और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब इन्हें मुआवजा नहीं मिला तो घनश्याम दम्पत्ति ने इस मामले से सम्बंधित 13 वर्षों के सारे दस्तावेजों के 2 माला बनाये ।एक माला घनश्याम तो दूसरे माला को उनकी पत्नि ने पहना और दोनो पूरी राह जमीन पर दंडवत करते करते कलेक्टोरेट पहुँचे।
घनश्याम दम्पत्ति को न्याय कब मिलेगा ये तो विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे लेकिन यह स्थिति वास्तव में गंभीर है, यहां प्रशासनिक सिस्टम नागरिकों की समस्याओं को नजरअंदाज करता हुआ दिख रहा है। घनश्याम श्रीवास और उनकी पत्नी का कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर ऐसा कदम उठाना दर्शाता है कि उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 13 साल बाद भी मुआवजा न मिलने से उनकी निराशा और न्याय की तलाश समझ में आती है। ऐसी घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके प्रति संवेदनशील रहना आवश्यक है।