munaadi news image
October 26, 2025



होटल ट्रीनिटी ग्रैंड में संदिग्ध लाश मिलने से मची सनसनी, गेल इंडिया के जीएम के रूप में हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस.....पढ़िये पूरी खबर

munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। शहर थ्री स्टार होटल में गेल इंडिया कंपनी के जीएम की आज सुबह संदिग्ध लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

मिली जानकारी के अनुसार तेजकुमार बड़ा (57 साल) निवासी सिविल लाइन बिलासपुर जो कि पिछले कुछ समय से शहर के थ्री स्टार होटल ट्रिनिटी गै्रंड में रहकर अपनी टीम के साथ गेल इंडिया कंपनी के आफिस का संचालन करते आ रहा था और वे जीएम के पद पर पदस्थ थे। होटल में कमरा और आॅफिस है जहां रहकर काम करते आ रहे थे। कल रात काम करने के बाद तेजकुमार अपने कमरे में चले गए थे। 

आज सुबह परिजनों द्वारा तेजकुमार के मोबाईल पर कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई रिप्लाई नही आने पर उन्होंने होटल स्टाफ से संपर्क करके फोन करके बात कराने की बात कही। इस दौरान जब होटल के मैनेजर एवं कर्मचारी पहुंचे और मास्टर की से दरवाजा खोला तो देखा कि तेजकुमार जमीन पर पड़े हुए थे।  जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी। 

आनन-फानन में तेजकुमार को जिंदल अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 




munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News