munaadi news image
October 25, 2025



न जाना,न सोंचा ,न समझा और पीट दिया नायब तहसीलदार को , बाद में मांगते रह गए माफी लेकिन पुलिस ने कहा -"माफी नहीं है काफी" और कर दिया, पढिये पूरी स्टोरी

munaadi news image

जशपुर मूनादी ।। नायब तहसीलदार के साथ 3 लोगो के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है । नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 कांसाबेल थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे कांसाबेल के नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह अपनी क्रेटा कार की टायर चेंज करवाने के बाद अपने दफ्तर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी एक दूसरे कार से टकरा गई । उस कार में एक महिला एक बच्चे सहित कूल 6 लोग बैठे थे । कार में ठोकर लगते ही कार में सवार 3 लोग कार से नीचे उतर गए और नायब तहसीलदार को पीटना शुरू कर दिया । हो हल्ला हंगामा देखकर मौके पर कांसाबेल पुलिस पहुंच गई  नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वालों को थाना लाया गया । आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिनके साथ उनकी लड़ाई हुई वो नायब तहसीलदार हैं ।जब उन्हें पता चला तो उन्होंने उनसे माफी मांगनी शुरू कर दी लेकिन उनके माफीनामे का कोई असर नहीं हुआ और अंततः आशुतोष विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा और श्रीराम विश्वकर्मा के विरुद्ध अपराध कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News