munaadi news image
November 09, 2025



Breaking jashpur विनयशील पर नहीं थम रहा है विवाद , अंजुमन के लेटर को फर्जी बताए जाने के बाद मीडिया के सामने आए अंजुमन के सदर , लेटर को लेकर किया एक और बड़ा खुलासा

munaadi news image

जशपुर मूनादी ।। नगरपंचायत कुनकुरी के पार्षद रुखसाना बानो को पीआईसी से हटाए जाने को लेकर उपजा विवाद दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा की गई शिकायत के लेटर को फर्जी बताए जाने के बाद कुनकुरी अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी आशिक अस्तदगी मीडिया के सामने आ गए और कहा कि जिस अंजुमन इस्लामिया कमेटी के लेटर को फर्जी बताया जा रहा है वो लेटर असली है और उस लेटर को मेरी जानकारी में तैयार की गई है। यह अलग बात है कि मेरे अनुपस्थित होने के कारण लेटर पर मेरा दस्तखत नहीं है।

     

उन्होंने दूरभाष के जरिये मूनादी डॉट कॉम को बताया कि नया लेटर पेड नहीं छपने के कारण पुराने लेटर पेड का इस्तेमाल किया गया और उस लेटर पर जिन सदर और सेक्रेटरी के नम्बर दर्ज हैं उनसे भी हस्ताक्षर कराए गए । उन्होंने सबसे अहम बात यह बताई कि सामाजिक मामले में पूरा मुस्लिम समाज एकजुट होकर समाज के लिए खड़ा रहता है इसलिए रुखसाना बानो को पीआईसी से हटाने के विरोध में मुस्लिम समाज के दूसरे कमेटी के सदर ने भी हस्ताक्षर किए हैं।  दीगर जमात के सदर का हस्ताक्षर होना कोई बड़ी बात नहीं न ही इसे मुद्दा बनाया जाना चाहिए । जमात अलग है लेकिन कौम तो एक है ।  वायरल लेटर पेड पर नायब सदर और सेक्रेटरी के साईन पर उठे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नायब सदर और सेक्रेटरी नियुक्त करना मेरा विशेषाधिकार है और इस अधिकार् का उपयोग करते हुए मैंने नायब सदर और सेक्रेटरी नियुक्त कर लिया है और लेटर पर उन्हीं के हस्ताक्षर हैं। 


  आपको बता दें कि नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया कमेटी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और एक पीआईसी मेम्बर द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को शिकायत कर रुखसाना बानो को पीआईसी से हटाए जाने के मामले में विनयशील के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । इनका कहना है कि विनयशील ने रुखसाना बानो को पीआईसी से हटाकर पूरे मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है इसलिए विनयशील के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ।  यह लेटर भाजपा के हाथ लग गयी और भाजपा ने सभी लेटर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । लेटर वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के नेता फिरोज खान और रुफ़ी खान ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के लेटर को यह बोलकर फर्जी बता दिया था कि लेटर पेड अंजुमन के पुराने सदर का है जबकि नए अंजुमन का गठन आल रेडी हो चुका है ।




munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News