बिलासपुर मुनादी।। बिलासपुर में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां पर नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद करने के एवज में ASI ने परिजनों से 20 हजार रुपए की मांग की है। ASI का रकम डिमांड करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
दरअसल, मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जहां एक नाबालिग बीते 4 माह से लापता है। नाबालिग के परिजनों ने इसकी सूचना कोटा थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है, नाबालिग का लोकेशन राजस्थान में मिला है। जिसे बरामद करने के लिए थाने के ASI हेमंत पाटले ने नाबालिग के परिजनों से 20 हजार रुपए की डिमांड की है। ASI का रकम डिमांड करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इधर घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल के बीच SSP रजनेश सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल ASI हेमंत पाटले को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। ASI के खिलाफ जांच व अपहृत नाबालिग को जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं।