munaadi news image
October 08, 2025



प्लांट में बड़ी घटना, 04 की मौत, 06 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज, लिफ्ट की चैन टूट जाने से....पढ़िये पूरी खबर

munaadi news image

शक्ति मुनादी।। बीती रात आरकेएम प्लांट में क्रेन की लिफ्ट की चैन टूट जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन मजदूर को घायल हालत में जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। सभी मजदूर बाॅयलर मशीन को ठीक करने जा रहे थे इसी बीच यह घटना घटित हो गई। मामला शक्ति जिले का है।  

मिली जानकारी के अनुसार शक्ति जिले के डभरा में स्थित आरकेएम प्लांट में बीती रात एक क्रेन की लिफ्ट की चैन सवार कुछ कुछ मजदूर बाॅयलर मशीन को साफ करने जा रहे थे इसी बीच अचानक चैन टूट जाने की घटना में सभी मजदूर एकाएक नीचे आ गिरे। इस घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थित निर्मित हो गई। इस घटना के बाद देर रात घायलों को रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बीती रात आरकेएम प्लांट में हुई घटना में मृतकों  अंजनी कुमार कनोजिया 40 साल, बबलू प्रसाद 28 साल, रविन्द्र कुमार (झारखंड) 37 साल, मिसरी लाल 40 साल शामिल हैं वहीं घायलों में विजय सिंह 32 साल, रामसिंह 27 साल, संजय कुमार 22 साल, रामकेश 26 साल, बलराम सिंह 38 साल के अलावा रतन सिंह 34 साल के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर यूपी के पोखरा सोनभद्र के रहने वाले हैं। 

मृतक अंजनी कुमार के भाई रंजन कुमार ने बताया कि बीते 15-20 दिन पहले ही 10 लोगों को वह काम दिलाने के लिये वह लेकर आया था और बीती रात 9 बजे दूसरे पाली में काम के दौरान जब वे लोग बाॅयलर मशीन को ठीक करने जा रहे थे इसी बीच उंचाई से गिर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। 



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News