सरगुजा मुनादी।। बीते 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच खबर आ रही है 4 लोग बाढ़ के कारण नदी में बह गए हैं औऱ कई घण्टो बाद भी पानी मे बहे लोगो का कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना सरगुजा के सीतापुर इलाके की घटना है। बीते शाम याने गुरुवार को मैनी नदी पार कर रहे थे तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गयी और चारों पानी की तेज धारा में बहने लगे ।
चारों केरजु पुलिस चौकी इलाके के ढोंढा गाँव के रहने वाले है । -पानी मे बहने वालो के नाम है सोमारी पति कसटू,अंकिता पिता अजित बिनावती पति सुरेश ,अरयस पिता सुरेश है। चारों में 2 बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन्हें रेस्क्यू करने के लिए प्रशासनिक टीम लगी हुई हैं।