जशपुर मुनादी ।। रायगढ़ के खरसिया से अंडा लेकर जशपुर के कांसाबेल जा रही एक पिकअप बागबहार के पास पलट गई ।गाड़ी पलटने के बाद ड्राइवर मौके के से फरार हो गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वो नजारा देखने लायक था । पिकअप से अंडा पलटते ही अंडा लूटने वालों की ऐसी होड़ मची कि मत पूछिए। जिसे जो बर्तन मिला उसे लेकर जमीन पर गिरे अंडो को समेटने आ गया और लोग तबतक अंडा समेटते रहे जबतक की अंडे सारे खत्म नहीं हो गए । किसी को पूरे अंडे मिले तो किन्ही को फूटे अंडे भी लेकिन हद्द तब हो गई जब लोगो ने अंडो से निकलने वाले पीले तत्व को भी बाल्टी में समेट लिया और उसे लेकर घर आ गए ।
गाँव के ही कुछ लोगो ने इस सीन को अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।पूरा मामला बागबहार के कुकरगाँव का है।
आप भी देखिए वीडियो