जशपुर मुनादी।। खबर बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुटमा में एक घायल चीतल बदहवास भागता हुआ एक ग्रामीण के घर घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग विभाग को सूचना दिया, जिसके बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह चीतल लगभग सुबह सुबह ही ग्राम कुटमा में आश्रित ग्राम बैगाकोना घायल अवस्था मे जंगल की ओर से बदहवास अवस्था मे भागता हुआ आया, और टोकाधर यादव के घर मे घुस गया। जिसे सरपंच और ग्रामीण सभी ने पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचना दी। और उसे जंगल मे छोड़ दिया।
लोगों ने बताया इन सबमें विचित्र बात यह रही कि वन विभाग के सम्बंधित कर्मचारी पहुंचे, और चीतल जिसके मुह से घायल जहां से खून निकल रहा था, उसे वैसे ही छोड़ दिया, मतलब कि बिना प्राथमिक चिकित्सा के ही, जिसको लेकर लोग यह आशंकित है कि इस प्रकार घायल अवस्था मे ही चीतल को जंगल छोड़ देने से कितने दिन सर्वाइव कर पायेगा।
इस सबन्ध में जब हमने फारेस्ट एसडीओ ईश्वर कुजूर को दूरभाष किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।