munaadi news image
September 20, 2025



Breaking jashpur चारपहिया लेकर आये चोर ! नकदी के साथ साथ खाने पीने का भी सामान ले गए , यहाँ भी कर दिया हाथ साफ .... पूरी खबर पढिये

munaadi news image

जशपुर मूनादी ।। जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है । चोर घर से नकदी तो ले ही गए साथ ही साथ घर मे रखे खाने पीने का सामान भी ले गए । बताया जा रहा है कि बीती रात तपकरा थाना क्षेत्र के लावाकेरा के भुनेश्वर यादव का परिवार कहीं गया था इसी बीच शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात उनके घर मे चोर घुस गए । चोरो ने घर मे रखे नकदी 25 हजार तो ले ही गए साथ ही साथ घर मे रखे कासा पीतल के बर्तन ,ड्रम, कटोरी ,ग्लास चम्मच ,सरसो, सोयाबीन और 7 बोरी चावल भी ले गए । सुबह सुबह जब भुनेश्वर यादव परिवार के साथ घर पहुँचे तो देखा कि उनके घर के सामान बिखरे पड़ें हैं तो कई सामान हैं ही नहीं।

तपकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लावाकेरा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घुमरा पकरी टोली में रखे पीडीएस के चावल की  चोरी की भी घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि राशन विक्रेता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 25 बोरी याने साढ़े 12 क्विंटल चावल चोरी का मामला दर्ज किया है।  


अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों जगह में चोरी की घटना एक ही गिरोह का कारनामा हो सकता है और चोर पूरी तैयारी से चोरी करने आये थे । अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि चोर अपने साथ चारपहिया लाये होंगे और इसी चारपहिया से चोरी का सामान पार किया गया होगा। 32 बोरी चावल बगैर चारपहिया के पार नहीं किया जा सकता । 

बहरहाल, तपकरा पूलिस ने चोरी की घटना की जाँच शुरु कर दी है।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News