munaadi news image
October 01, 2025



आकासीय बिजली का कहर, दो युवकों के अलावा तीन बकरियों की मौत, जो बचकर आये उन्होंने परिजनों को बताया....पढ़िये पूरी खबर

munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। आकासीय गाज की चपेट में आकर दो युवकों के अलावा तीन बकरी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर देखी जा रही है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहंुची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।  

मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंजाईपाली निवासी आकाश किंडो पिता सुकलाल उरांव 19 साल अपने एक साथी लिबुर केरकेट्टा पिता बोदो केरकेट्टा 19 साल के साथ कल सुबह बकरी चराने गांव से लगे हुए ठाकुरडीपा जंगल की तरफ गया था। दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव होते ही तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के बचने दोनों युवकों ने पास ही स्थित एक महुआ पेड का सहारा लिये हुए थे। इस बीच दोपहर करीब तीन बजे आकासीय बिजली की चपेट में आने से दोनों युवकों के अलावा तीन बकरी की मौत हो गई। 

अचानक घटी इस घटना की जानकारी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर उनके परिजनों को दी। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी छाल थाने में दी। आकसीय गाज की चपेट में आकर दो युवकों की मौत की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News