रायगढ़ मुनादी।। एक घर में, जो पिछले 4- 5 दिन से बंद था उससे अचानक दुर्गंध आते देखकर जब पड़ोसियों और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो पूरे क्षेत्र सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब गांव पहुंचकर घर में खुदाई की तो एक ही परिवार के 4 लोगों को लाश निकली है। पुलिस को आशंका है कि हटाकर इन सभी के शव दफनाए गए हैं।
मामला जिले के खरसिया तहसील ऑफिस से मात्र 3 km दुरी पर ग्राम ठुसेकेला का है जहां गांव के मोहल्ला राजीव नगर के बुधराम पिता चमार सिंग जाती उराव के घर में नृशंस मर्डर की घटना घटित हुई है। जब घर का दरवाजा बंद था उसके बाद घर के दरवाजा खुलने पर पूरा मामले का खुलास हुआ है।