munaadi news image
September 22, 2022



Munaadi Big Breaking - रेलवे ने नवरात्रि से पहले 66 ट्रेनें रद्द की, रायगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली बची सिर्फ इतनी ट्रेन, देखिए पूरी सूची

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। रेलवे ने एक बार 22 से 1 अक्टूबर तक के लिए 66 ट्रेनों रद्द कर दिया है। नवरात्र से ठीक पहले ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई है। रायगढ़ स्टेशन से जाने वाली 3 ट्रेनें ही बच गई हैं।


रेलवे नित नए काम गिनाकर ट्रेनों को रद्द कर रही है। इस बार चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए 66 ट्रेन कैंसिल करने की बात कही जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में बीते साल भर से एनआई वर्क के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही 30 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब फिर एक साथ 66 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 


रेलवे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 से 29 सितंबर तक किए जाने की जानकारी दी है। 


रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची........



आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर


टाटा इतवारी 22 से 1 अक्टूबर


हावड़ा मुंबई मेल 21 से 28 सितंबर


टाटा बिलासपुर 21 से 29 सितंबर


गीतांजलि 21 से 29 सितंबर


शालीमार 21 से 28 सितंबर


साउथ बिहार 21 से 29 सितंबर


  हावड़ा मुंबई दूरंतो 23 से 29 सितंबर


  हावड़ा पुणे 22 से 1 अक्टूबर


   हटिया पुणे 23 से 28 सितंबर


   भुवनेश्वर एलटीटी 22 से 1 अक्टूबर


    सिकंदराबाद 24 से 30 सितंबर


    सांतरागाछी से पुणे 24 सितंबर


    पुणे से सांतरागाछी 26 सितंबर


पोरबंदर शालीमार 21 सितंबर से 1 अक्टूबर


ओखा शालीमार 25 सितंबर


  शालीमार ओखा 27 सितंबर


भुज-शालीमार 27 सितंबर को कैंसिल


मालदा- सूरत 24 सितंबर और सूरत से मालदा

 26 सितंबर  शालीमार एलटीटी 21 से 30 सितंबर


शालीमार भुज 24 सितंबर


भुज-शालीमार 27 सितंबर


नांदेड सांतरागाछी 25 सितंबर


सांतरागाछी नांदेड़ 28 सितंबर
कामाख्या एलटीटी 24 सितंबर
एलटीटी-कामाख्या 27 सितंबर
बिलासपुर पटना 23 सितंबर
पटना बिलासपुर 25 सितंबर
हावड़ा शिर्डी 22 और  29 सितंबर
शिरडी से हावड़ा 24 और   1 अक्टूबर
शालीमार उदयपुर 25 सितंबर को कैंसिल
हटिया दुर्ग 22 से 30 सितंबर
उदयपुर शालीमार 24 सितंबर
शालीमार उदयपुर 25 सितंबर
हैदराबाद रक्सौल 22 सितंबर
रक्सौल से हैदराबाद 25 सितंबर
रानी कमलापति 21 और 28 सितंबर
पोरबंदर सांतरागाछी 23 सितंबर
एलटीटी शालीमार 23 से 29 सितंबर
पूरी एलटीटी एक्सप्रेस 27 सितंबर
एलटीटी से पूरी 29 सितंबर
विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 28 सितंबर


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News