munaadi news image
April 16, 2025



MUNAADI BIG BREAKING: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला…जानिए पूरा मामला

munaadi news image

कोरबा मुनादी।। छत्तीसगढ़ एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें आग लगी थी। इसमें ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई है और कार भी पूरी तरह खाक हो गई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कार में एक और व्यक्ति था और उसकी भी मौत हो गई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। यह घटना पसान थाने के कोरबा-कारीमाटी की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में कार पूरी तरह से जल गई है, नंबर प्लेट भी दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक कार कोरबा की तरफ से पेंड्रा रोड की तरफ जा रही थी। पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग की कारीमाठी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई और वाहन धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक भी कार में ही फंस गया और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। मुख्य मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब उसपर पड़ी तब इसकी सूचना तत्काल पसान थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। 


बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और यह घटना सामने आई। पसान थाना प्रभारी एसके विश्कर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक की पहचान कार्रवाई में जुट गई है। कार पूरी तरह से जल गई, जिससे नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। वहीं, चालक की जलकर मौत हो गई उसकी पहचान नहीं हो पाई है।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News