रायपुर मुनादी।। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं में रायगढ़ और 10वीं बोर्ड में जशपुर ने एक बार फिर से इतिहास रचा है।छग बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया और जशपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान का छात्र राहुल यादव 593/600अंक के साथ छग टॉपर की सूची में शामिल हुआ है।वही संकल्प शिक्षण संस्थान का ही दूसरा छात्र सिकंदर यादव 10 वीं बोर्ड में पूरे छग में सेकेंड रैंक हासिल करके जशपुर का मान बढ़ाया है।
संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि 10 वीं बोर्ड में पूरे छग में टॉपर रहने वाले राहुल यादव सहित कुल 7 छात्र हैं जिनका नाम टॉप टेन सूची में शामिल है जबकि 12 वीं का एक छात्र देव कुमार देवांगन टॉप टेन में शामिल है ।
12 वीं के टॉपर विधि भोंसले पुसौर के अभिनव स्कूल की छात्रा है। उसने पूरे प्रदेश में टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है। जिला के पुसौर के इस स्कूल से हमेशा टॉपर निकलते रहे हैं। आज ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपना परिणाम जारी किया है। विधि भोंसले ने 491/500 अंक प्राप्त किया है।