munaadi news image
March 19, 2025



काम करते समय दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मात्र इस एक गलती ने ले ली दोनों की जान

munaadi news image

बलौदाबाजार मुनादी।। करंट लगने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घर निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए।  यह पूरा मामला  बलौदाबाजार जिले के लवन थाने के ग्राम कासियारा का है।


घटना के समय आज मृतक सोमनाथ पटेल और तुकाराम पटेल मकान की छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे का सरिया उनके हाथ में था, जिसका एक सिरा अचानक छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का तेज झटका लगते ही दोनों भाई छत से नीचे गिर पड़े। घटना के समय वहां एक 10 साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो बाल-बाल बच गई। 


हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जसके बाद दोनों भाई के शवो को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News