munaadi news image
October 19, 2024



उफ्फ, ये अंधविश्वास ! साधना में ऐसे डूबे की चली गई दो की जान, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई 4 जिंदगी, अब शुरू हुई ......... पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

सक्ति मुनादी।।  अंधभक्ति और अंधविश्वास का बहुत ही मार्मिक और करुण दृश्य छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में तब देखने को मिला जब पुलिस एक घर में घुसकर चार लोगों का रेस्क्यू की वहीं से दो शव को भी निकाला गया। बताया जाता है कि एक ही परिवार के 6 लोग वहीं कई दिनों से साधना कर रहे थे और अजीब तरह की आवाज निकल रहे थे। इसी दौरान दो युवकों की मौत हो गई बाकी बचे लोगों को पुलिस ने वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। 


जिले के ग्राम तांदुलडीह में  दो सगे भाईयों की बेहोशी की हालत में मिलने पर दोनो को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया था। वही महिला 2 बेटी 1 बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि अब उन्हें जल्द डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। दोनों मृत शवों का पोस्टमार्टम किया गया है जिसमें डॉक्टर के अनुसार एक की मौत दम घुटने से हुई है वहीं दूसरे मृतक की मौत दम घुटने के साथ साथ जहरीली चीजें खाने से भी ही है। उसके बॉडी में कुछ जहरीले पार्टिकल्स पाए गए हैं।


बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, महिला फिरित बाई अपने 3 बेटे और 2 बेटियों के साथ उज्जैन के किसी बाबा की फोटो को सामने रखकर 7 दिनों से उपवास कर जाप कर रहे थे। वही घर से किसी का बाहर नहीं आने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसीयों को होने पर उसके चचेरे भाई ने दरवाजा खोलवाया तो महिला फिरित बाई ने कहा कि घर में पूजा पाठ चल रहा है वही झांकने पर पता चला कि विकास गोड और विक्की गोड जमीन पर पड़े हुए है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शक्ति में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित किया। आज शुक्रवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा जिसमें पता चला सकेगा कि मौत किस कारण से हुई है। वही घर मे मौजूद महिला उसकी 2 बेटी और एक बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थित में सुधार हो गया है। 


यह किस तरह की साधना थी या वहां  पूरा परिवार क्या कर रहा था, किसके कहने पर कर रहा था इसका पता जांच और पूछताछ के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है जल्द ही इस मामले में FIR होने की भी संभावना है तब सारी कहानी सामने आ जाएगी।

 


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News