munaadi news image
September 17, 2025



छत्तीसगढ़ में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत, रायगढ़ में जुटी हजारों की भीड़, सचिन, बैज, महंत ने मंच से कहा ...........पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। आज छत्तीसगढ़ में भी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत रायगढ़ से हुई। इसमें हिस्सा लेने आए कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को जमकर कोसा। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा कथित वोट चोरी के मामले में केंद्र सरकार को भी घसीटा। सचिन पायलट ने चुनाव आयुक्त के नियुक्ति के नियम बदलने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया और कहा कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने यहां के लोगों को प्रगति नगर अतिक्रमण हटाने वाली घटना को भी याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जबसे आई हैं लोग परेशान हैं उन्होंने 400 यूनिट बिजली हॉफ योजना खत्म किए जाने के मुद्दे के साथ वोट चोरी के मामला पर भी भाजपा और केंद्र की सरकार को लपेटते हुए वोट चोरी करके सत्ता में बैठने का आरोप लगाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को भी इस मामले में लपेट लिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार कुछ बड़े लोगों के लिए ही सारा काम करती है। उन्होंने फिर प्रगति नगर को खाली कराए जाने के पीछे कुछ बड़े लोगों के लाभ दिए जाने का आरोप लगाया।

इस अवसर पर खरसिया विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी पने भाषण में बिजली हॉफ योजना खत्म कर लोगों को परेशान करने का आरोप सरकार पर लगाया साथ ही उन्होंने रायगढ़ से इस अभियान की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके बड़े नेताओं के साथ रैली में आए तमाम स्थानीय जनता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इस रैली में लोग स्वस्फूर्त आए हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वोट चोरी का मुद्दा आम लोगों के अधिकार से जुड़ा है।

उमेश पटेल की तारीफ

सचिन पायलट ने खरसिया विधायक उमेश पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें उनके पिता शहीद नंद कुमार पटेल की छवि दिख रही है। उन्होंने मंच से कहा कि जब चरणदास महंत रैली में लड़खड़ाने लगे तब उमेश पटेल और देवेंद्र यादव ने मिलकर उन्हें शहर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि आनेवाले दिनों में ये युवा नेता कांग्रेस के अधेड़ नेताओं और पार्टी को भी ऐसे ही संभालते रहेंगे।

रैली में भारी भीड़

16 सितंबर की वोटर अधिकार यात्रा की रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ दिखी। हजारों की तादाद में लोग रैली में शामिल हुए और सभा में पूरा स्टेशन रोड जाम हो गया। शहर में जहां भी रैली गई शहर का आवागमन प्रभावित हुआ। कांग्रेस नेताओं को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी लेकिन शहर में इस भीड़ की चर्चा भी रही। कहा जा रहा है कि उमेश पटेल ने अपनी ताकत झोंकने में कसर नहीं रखी उसी का परिणाम रैली में दिखा।

दो नेता नहीं आए

प्रदेश के दो बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव न तो रैली में दिखे और न ही सभास्थल पर। कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में पूछने पर बताया कि भूपेश बघेल पंजाब में हैं और टी एस बाबा संभवतः सीधा कोरबा पहुंचेंगे। हालांकि पोस्टर में भी ये दोनों नेता कम जगह दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, सह प्रभारी जड़ित जैत फलांग, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खरसिया विधायक उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें, सरायपाली विधायक चातुरी नंद सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के तमाम नेता उपस्थित थे।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News