जशपुर मुनादी। बड़ी खबर जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र से आ रही है। खबर है कि यहां के रूपसेरा कोक नदी में एक बोलेरो जा गिरी है।बताया जा रहा है कि बोलेरो अनियंत्रित होकर पहलेपुल से टकरायी उसके बाद नीचे गहरी खाई में जा गिरी । इस दुर्घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।
बोलेरो में 9 सवारी मौजूद थे।बोलेरो गाड़ी में सवार सभी यात्री जशपुर के राजपुर गांव से शादी में शरीक होकर वापस अपने ग्राम झारखंड की ओर जा रहे थे तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गयी और टकराने के बाद वह 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी।इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई वही 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं ।सूचना मिलते ही मौके पर लोदाम पुलिस पहुंच गई और घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।
वही चौकी प्रभारी ईश्वर वाले से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए नीचे जा गिरी जिसमें एक की मौत हो गई है और 8 लोग घायल है जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है वही रेस्क्यू करने गई टीम में लोदाम चौकी प्रभारी ईश्वर वाले प्रधान आरक्षक पाटले आरक्षक विनीत एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे