रायगढ़ मुनादी।। स्मार्ट फोन के चलन के व्यापक विस्तार के बाद ठग भी काफी स्मार्ट हो गए है ।ठगों के द्वारा इस अंदाज में ठगी की जा रही है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।स्मार्ट ठगी का ताजा मामला रायगढ़ जिले का है ।इस मामले में ठग के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कर लिया है ।
जानकारी के मूताबिक 05 मई को रिपोर्टकर्ता ईशान अवस्थी पिता ड0 शरद अवस्थी उम्र 35 वर्ष निवासी मुकुट नगर रायगढ़ द्वारा थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन फ्राड की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 09:52 बजे अज्ञात मोबाईल नम्बर से मैसेज आया कि आज रात्रि 09:30 से घर का विधुत कानेक्सन काट दिया जायेगा क्योंकि पिछला बिल अपडेट नहीं है ।
इससे बचने के लिए आप तत्काल विधुत अधिकारी के नंबर 982747XXXX पर सम्पर्क करें तब उक्त नंबर से अपने मोबाईल नंबर 94252….. से सम्पर्क किया । जिसने अपना नाम दीपक शर्मा बताया और 10 रू का BSNL पर रिचार्ज करने बोला जिस पर 10 रू का रिचार्ज किया उसके बाद प्ले स्टोर से एनी डेस्क एप को डाउनलोड करने कहा गया। एनी डेस्क एप डाउनलोड किया कुछ देर बाद खाते से 50,000 आहरण का मैसेज आया । मामले में अज्ञात आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।