रायगढ़ मुनादी।। किरोड़ीमल शासकीय पाॅलीटेक्निक कालेज के छात्रों ने आज प्राचार्य को संस्था में कक्षा की अनुलब्धता के संबंध में ज्ञापन सौंप कर शहीद नन्दकुमार यूनिवर्सिटी के कारण जो कक्षा की अनुपलब्धता हुई है उसे पूर्ण करके समस्त कक्षा सुचारू रूप से स्थापित करने की मांग की गई है।
किरोड़ीमल शासकीय पाॅलीटेक्निक कालेज के छात्रों के द्वारा प्राचार्य के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 05 मई को आये सूचना पत्र के अनुसार हमारे संस्था किरोड़ीमल शासकीय पॉलीटेक्निक रायगढ़ में केवल 11 ही कक्षा उपलब्ध हैं जो कि समस्त वर्ष के छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं हैं इसके कारण वश सभी वर्ष के लिए हप्ते में केवल 4-4 दिन की कक्षा लगाने का आदेश जारी किया गया है। तथा इस वर्ष के कक्षा निर्धारित समय से विलम्ब चल रही है।
इस तरह अगर हप्ते में 4 दिन कक्षा लगाया जाएगा तो हमारा सिलेबस समय पर पूर्ण नहीं हो पायेगा। और समस्त वर्ष की कक्षा लगना जरूरी भी है। अतः प्रचार्य से निवेदन है कि शहीद नन्दकुमार यूनिवर्सिटी के कारण जो कक्षा की अनुपलब्धता हुई है उसे पूर्ण करके समस्त कक्षा सुचारू रूप से स्थापित करें।