जशपुर मुनादी ।। बड़ी खबर जिले के बगीचा से आ रही है ।खबर है कि बगीचा के जनपद पंचायत सीईओ विनोद सिंह की चारपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से कई फ़ीट दूर एक नाला को पार करते हुए खेत मे जा घुसा । घटना दोपहर 3 बजे की है। गनीमत ये थी कि आस पास से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी और अनियंत्रित होने के बाद पलटी नहीं खाई बल्कि एक खेत मे जाकर सीधा रुक गई।
गाड़ी में विनोद सिंह बैठे थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। घटना सन्ना सोनकयारी के बीच घटित हुई थी ।विनोद सिंह ने बताया कि वह और उनका ड्राइवर सुरक्षित हैं ।दोनो को चोट नहीं आयी है ।घटना बड़ी हो जाती अगर गाड़ी पलटी खाती या पास से ओर गाड़िया गुजरती होती लेकिन बाल बाल बच गए ।उन्होंने बताया कि वह टीएल की बैठक अटेंड करके वापस बगीचा लौट रहे थे इसी दौरान दोपहर 3 ड्राइवर को झपकी आ गयी और हादसा हो गया।