12-May-2022


सुसाईड करने मोबाईल टॉवर पर चढ़ गयी विवाहिता , जब करने लगी सुसाईड तो मधिमक्खियो ने बचा ली महिला की जान , पढिये पूरी स्टोरी जानिए पूरा मामला




मुनादी डेस्क।। अपनी जिद्द पूरी करने या अपनी बात को मनवाने के लिए पानी टँकी के सबसे उपर चढ़कर सुसाईड करने की धमकी देने का रिवाज वर्षो पुराना हो गया है।शोले फ़िल्म में एक्टर धर्मेंद्र के द्वारा पानी टँकी पर चढ़कर बसन्ती का हाथ मांगने को लेकर जो तमाशा किया गया वो तमाशा आज भी चलन में है।

ताजा मामला केरल अलप्पुझा के शहर कयालुल्लम का है जहाँ एक विवाहित महिला बीएसएनएल मोबाईल के टॉवर पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। दरअसल महिला अपने पति से नाराज थी ।उसका पति उसके दोनों बच्चों को लेकर कहीं चला गया था।

महिला चाहती थी कि उसके पति से उसके दोनों बच्चे उसे वापस मिल जाये।इस माँग को लेकर वह सीधे मोबाईल टॉवर पर चढ़ गई और सुसाईड की धमकी देने लेने लगी।आसपास के लोगों के अलावा पुलिस भी वहाँ पहुँच गयी और महिला को टॉवर से नीचे उतरने की समझाईश देते रहे लेकिन महिला किसी की एक नहीं सुनी और अपने जिद्द पर अड़ी रही।

इसी बीच हुआ ये कि टॉवर के जिस हिस्से पर महिला चढ़ी थी वहां पर मधुमक्खी का एक बड़ा सा छत्ता था जिसे महिला ने छेड़ दिया ।फिर क्या था मधुमक्खियों ने महिला को घेर लिया और उसे मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया।मधुमक्खियों से पूरी तरह घिर चुकी महिला को लगा कि टॉवर से नीचे उतरने में ही भलाई है।वह टॉवर से नीचे उतरने लगी और थोड़ी देर में टॉवर से नीचे आ गई।

मधुमक्खियों के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई।मौजूद लोग और पुलिस के द्वारा महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल महिला स्वस्थ बताई जा रही है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News