लोहरदगा मुनादी।। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग- लोहरदगा द्वारा बगड़ू हिल स्थित घुमकुड़िया में दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा हिंडालको में पिछले 25 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे 101 श्रमिकों एवं अधिकारीगणों को चांदी की थाल प्रदान कर हिंडालको के अध्यक्ष बी.के. झा, मानव संसाधन विभाग प्रमुख विवेकानंद ठाकुर व वरीय उपाध्यक्ष- खान प्रतीक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। साथ ही साथ दिनेश राम, जिनका स्वर्गवास कोविड-19 दौरान हो गया था, उनकी पत्नी श्रीमती रीना देवी को कॉल देकर सम्मानित किया गया एवं आर्थिक सहयोग प्रदान की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बी.के. झा ने कहा कि आप सभी श्रमिकों एवं अधिकारीगणों का अभिनंदन है। आपके अभूतपूर्व योगदान व निरंतर सेवा के कारण ही कंपनी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। आप सभी भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में गुरदारी सेंरेगदाग लोहरदगा टोरी साईडिंग से कुल 101 श्रमिक व अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि के रूप में सुखैर भगत, राजवंश सिंह एवं राम चंद्र गोप मौजूद थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन सुधीर चैधरी द्वारा स्वागत संभाषण के साथ किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन विभाग के मनोज कुमार, अजीत सिंह, अभिनव ठाकुर, विष्णुचंद्र पाल, प्रदुम्न कुमार, राकेश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक शिवम भाटिया ने की।