21-May-2022


Breaking Jashpur घर मे रखे पेटी से 2 लाख नगदी और मोबाईल चोरी :जब पुलिस ने की पड़ताल तो सामने आया चोरी का सच , 2 लाख रुपये घर में ही……



जशपुर मुनादी।। जिले के पत्थलगांव पुलिस ने घर मे रखे पेटी से मोबाईल चुराकर भागने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। दरअसल प्रार्थी ने पेटी में रखे 2 लाख नगदी और 2 नग मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन जब पुलिस ने विवेचना की तो घर से केवल मोबाईल की चोरी होना पाया गया जबकि 2 लाख नगद घर के ही दूसरे पेटी में रखा पाया गया।

विधि से संघर्षरत बालक को 24 घंटे के भीतर विधिपूर्वक कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। थाना पत्थलगांव में अपचारी आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विद्याधर यादव निवासी तमता ने दिनांक 20.05.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात्रि में यह अपने परिवार के साथ सोया था इसके घर स्थित पूजा वाला कमरा ताला बंद था तथा उसकी चाबी एक टेबल में रखा हुआ था। प्रार्थी सुबह 4:00 बजे उठकर देखा कि उसके पूजा रूम का दरवाजा खुला था एवं उस रूम में रखा बड़ा पेटी का ताला खुला था, उप बेटी को अंदर चेक किया तो पेटी में रखे नकदी रकम 02 लाख रुपए एवं 02 नग मोबाइल नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में दरवाजा एवं पेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी से पुनः पूछताछ करने पर उक्त 02 लाख रुपए घर के अन्य पेटी में मौजूद होना वह चोरी नहीं होना बताया एवं इस संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, सिर्फ 02 नग मोबाइल चोरी होना बताया है।


मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से उक्त घटना के आरोपी अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को उसके गांव से संरक्षण में लिया गया। अपचारी से पूछताछ में उक्त मोबाईल चोरी अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया। प्रकरण के अपचारी बालक को दिनांक 21.05.2022 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।


प्रकरण की विवेचना एवं अपचारी बालक की पतासाजी करने में निरी. एन.एल. राठिया, आर. 332 कमलेश वर्मा, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 118 लवकुमार चौहान एवं सायबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











Advertisement



Trending News