munaadi news image
September 26, 2024



जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रासेयो का 56 वां स्थापना दिवस विविध जागरूकता गतिविधियों आयोजित कर मनाया गया

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शिक्षा का अलख जगा रहा  जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा, रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशानुसार जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन  शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण और कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 56 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस दौरान विविध जागरूकता से ओतप्रोत गतिविधियां का आयोजन कॉलेज में किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र के समक्ष चेयरमैन  शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात रासेयो लक्ष्य व सद्भावना गीत का सामूहिक रूप से गायन स्वयं सेवक छात्रा बिंदिया गुप्ता,राखी सिदार,प्रीति मेहर, अनिता सिदार द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों स्टॉफ का स्वागत बैज लगाकर एनएस एस तालियों से किया गया।


लक्ष्य शिक्षा से समाज को शिक्षित करना  

चेयरमैन  शिरीष शारडा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य शिक्षा के द्वारा समाज सेवा और समाज सेवा के द्वारा शिक्षा है। रासेयो प्रत्येक विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार की भावना को विकसित करता है। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने रासेयो स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य  समाज सेवा के माध्यम से छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का निर्माण करना है। विधार्थी बहुआयामी बनते हैं । जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने 56वें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर कहा कि भारत सरकार द्वारा आज ही के दिन 24 सितंबर 1969 को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष  में राष्ट्रीय सेवा योजना को इस उद्देश्य से शुरुआत की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व ,स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति गरिमा और सम्मान की भावना का सृजन हो।विद्यार्थियों में खाली समय  का सदुपयोग समाज सेवा करे और उनके व्यक्तित्व का विकास हो।

वरिष्ठ स्वयं सेवक छात्र रवि नारायण बारीक ने रासेयो के अपने अनुभव को साझा कर जागरूकता कार्य करने के लिए स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को प्रेरित किया प्रेरक नारे से अवगत कराया। 


स्वच्छता व राष्ट्र सेवा के लिए शपथ 

रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने स्टॉफ सहित रासेयो स्वयं सेवकों छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ और राष्ट्र सेवा के लिए शपथ दिलाया गया। 


रासेयो "बी"प्रमाण पत्र का वितरण  

स्थापना दिवस के गरिमामय समारोह में कॉलेज के पात्र स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को चेयरमैन डायरेक्टर ,प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी के कर कमलों से रासेयो "बी" प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 


एक पेड़ मां के नाम  

रासेयो स्थापना दिवस पर कॉलेज परिसर पर प्रकृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी व कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना वरिष्ठ स्वयं सेवक छात्र रविनारायण बारीक एवं अन्य स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण किया गया। पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया गया। 


आभार व्यक्त एवं मंच संचालन  

रासेयो स्थापना दिवस समारोह का आभार व्यक्त रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना द्वारा किया गया उन्होंने रासेयो के सिद्धांत वाक्य ,रासेयो प्रणाम पत्र योजना ,नारे की जानकारी प्रदान की। इस अवसर का मंच संचालन रासेयो स्वयं सेवक भूपेंद्र थनापति व बिंदिया गुप्ता ने किया।

इनकी रही उपस्थिति 

56 वें रासेयो स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जानकी कॉलेज के प्रो भारती जश्वानी , प्रो अंजु पटेल ,प्रो हिमा पटेल , प्रो नेहा साहू,प्रो माननी प्रधान, प्रो विवेक कांबले,प्रो शरद पंडा, प्रो केशव पटेल, प्रो सीताराम कैवर्त्य ,प्रो भरत सिदार,विद्यानंद पटेल ,दिनेश पटेल,नरेंद्र प्रधान, प्रो नेहा डनसेना,प्रो मुक्तेश्वर प्रधान ,प्रो बसंत बांजी,दुलेश्वेर खूंटे,तथा अधिक संख्या में रासेयो स्वयं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News