रायगढ़ मुनादी।। जंगली सुअर के लिये लगाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेलवाटोली में बीती रात 9 बजे के आसपास फसल रखवाली करने गए लाल कुमार साहू 40 साल, जंगली सुअर से लिये बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लाल कुमार साहू गुडुबहाल कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि बीती रात वह अपने चाचा के साथ फसल रखवाली करने गए थे और इसी बीच यह घटना हो गई।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से लगे हुए खेतों में रोजाना जंगली सुअर पहुंचकर फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं, ऐसे में कुछ ग्रामीण फटाखे फोड़कर तो कुछ करंट लगाकर फसल की रखवाली करते हैं, ऐसे ही घटना में बीती रात लालकुमार साहू की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही लैलूंगा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में लैलूंगा पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि अवैध करंट की चपेट में आकर कृषि विस्तार अधिकरी की मौत हो गई। खेत में लगे विद्युत तार को जब्त करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।