सरगुजा मुनादी।। जंगल में शराब की पार्टी रखी, खाए पिए इसके बाद दो लोगों ने एक महिला की हत्या कर दी। हत्या के आरोपी महिला के देवर और उसके ममेरा भाई हैं। बात यही नहीं रुकी, हत्या के बाद इन दरिंदों ने शव के साथ बलात्कार भी किया।
मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थानतर्गत परसागुड़ी गांव का है। पार्टी के दौरान देवर ने भाभी को गेहूं में पानी देने के बहाने हरीतिमा के जंगलों में बुलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। महिला की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से गहरी पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और पूछताछ होना बाकी है।
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने अपनी भाभी के साथ जंगल में पार्टी की, फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के आरोपी का कहना है कि जब से भाभी घर में आई है, तब से उसका भाई उसका ध्यान नहीं रख रहा है। इस वजह से हत्या की और फिर शव का रेप किया। पुलिस ने आरोपी और उसके ममेरे भाई के खिलाफ धारा 302 और धारा 376 में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। इस हत्याकांड का खुलासा मोबाइल के आधार पर हुआ है. साइबर सेल ने सभी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी को मोबाइल पर उन्हें सूचना मिली थी कि परसागुड़ी गांव के हरितिमा बांस बाड़ी जंगल में एक महिला की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उस वक्त लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस 1 फरवरी तक इंतजार के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस बीच हर जगह महिला की मौत की जानकारी प्रकाशित की गई। महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि किसी ने रस्सी से गला घोंटकर महिला की हत्या की है।
शव के साथ रेप
इस दौरान पता चला कि आरोपी ने महिला के शव के साथ बलात्कार भी किया था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइलों के आधार आरोपियों को पकड़ा। उनसे कड़ी पूछताछ की उन्होंने हत्या का सारा राज खोल दिया। देवर ने भाभी को गेहूं में पानी देने के बहाने बुलाया था. वहीं सभी ने पार्टी की। उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया।