munaadi news image
October 15, 2024



श्री चक्रधर बाल सदन (दुर्गा मंदिर) में रही डांडिया की रही धूम, इनरव्हील स्टील सिटी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की संयुक्त पहल

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। श्री चक्रधर बाल सदन( दुर्गा मंदिर) में नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 10अक्टूबर  गुरूवार को शाम 7 बजे डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया था ।इस उत्सव मे मुख्य अतिथि   सम्मानिय  डॉ. उर्जिता पटेल उपस्थित थी मुख्य अतिथि एवं संस्था के सदस्यों द्वारा माता को चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया गया ,साथ ही प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया। डांडिया का प्रशिक्षण देने वाली बालिकाएं अदिति ,शुभी, रिया श्रुति को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम बाल सदन की बालिकाओं द्वारा डांडिया की प्रस्तुति दी गई ।बालिकाओं के तीनों ग्रुप की प्रस्तुति देख कर सभी ने उनके नृत्य को सराहा ।

बालिकाओं के चेहरे भी तालियों की गड़गड़ाहट से खिल उठे। दोनों संस्था के सदस्य ,भक्तजन भी गानों की धुन पर थिरकने लगे।दुर्गा मंदिर का यह प्रांगण भक्ति रस में एवं डांडिया रास में ओत-प्रोत हो गया।संस्था द्वारा बालिकाओं के लिए घाघरा चुन्नी एवं डांडिया की भी व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही था कि बाल सदन की बालिकाएं कार्यक्रम के माध्यम से समाज से जुड़े और उन्हें खुशियों के पल मिले । माता के आराधना के साथ नवरात्र में भक्तजन भी माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।इस कार्य में श्री चक्रधर बाल सदन की सोनाली  असूटकर, रुपाली रवानी की एवं विभिन्न सहायिकाओं की भी अहम भूमिका रही ।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि  उपस्थित थे। समर्पण संस्था द्वारा सभी बालिकाओं के रात्रि भोजन की व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। समर्पण संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुमन अग्रवाल द्वारा पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के प्रचार- प्रसार में प्रकाश निगानिया का विशेष योगदान रहा है। शशि राजेश अग्रवाल ,प्रिया अग्रवाल ,अंजू अग्रवाल, शशि जयश्री अग्रवाल, सारिका अग्रवाल ,मंजू महामाया, सुभद्रा अग्रवाल द्वारा घागरे की व्यवस्था एवं  ज्वेलरी की व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।पुष्पा गोयल , सुमन मित्तल द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। भक्त जनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा  श्रीमती शोभा अग्रवाल, सचिव सारिका अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, सुमन सांवडिया, सरिता रतेरिया, पुष्पा रतेरिया, मंजू महामाया, ललित गोयल, वंदना बंसल, रीना बापोडिया, शीतल अग्रवाल ,लक्ष्मी अग्रवाल, रेनू गोयल, पूजा अग्रवाल , ममता अग्रवाल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इनरव्हील क्लब की अनीता शर्मा ,ज्योति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल उर्मिला मोदी सरिता बट्टीमार , श्वेता गर्ग   ,वंदना   अग्रवाल, बिंदिया मोदी (सभी बालिकाओं के लिए पुरस्कार) द्वारा घाघरे की एवं  स्वल्पाहार की  व्यवस्था में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। इनरव्हील क्लब कीअध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल सचिव रिंकी सोनी ,रेखाअग्रवाल ,सरिता बट्टीमार, सरोज अग्रवाल, बिंदिया मोदी, वीणा अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष वंदना अग्रवाल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News