रायगढ़ मुनादी।। रोटरी रॉयल गरबा के प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास एवं क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "रॉयल गरबा " जो कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा 11 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी होंगे।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की शानदार पहल
शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व के शुभ अवसर पर शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से यादगार डांडिया नाइट्स का आयोजन पूरे पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को तरजीह देते किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
11 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में होगा भव्य आयोजन
रॉयल गरबा 2024 के प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह भव्य कार्यक्रम आगामी 11 अक्टूबर नवरात्रि की महानवमीं तिथि को पूर्णरूप से पारिवारिक माहौल में जिंदल रोड़ स्थित अग्रोहा धाम में रात 7 बजे होगा।
नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत
उन्होंने बताया कि भव्य गरबा डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम में इंडिया गॉट टेलेंट की फाइनलिस्ट गोल्डन गर्ल ग्रुप व बॉलीवुड सिंगर सुमेधा कर्महे, सिंगर परफार्मर मयूर व एंकर पल्लवी सिंह शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा कर हर पल को यादगार बनाएंगे। वहीं यह भव्य कार्यक्रम लाइव म्युजिक, डीजे- ढ़ोल के साथ होगा। वहीं इस कार्यक्रम में लोगों के लिए एथेंटिक फूड काउंटर की विशेष व्यवस्था रहेगी।
होगी विविध प्रतियोगिता
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रॉयल बेस्ट ग्रुप, रॉयल बेस्ट ड्रेस अप ग्रुप, रॉयल बेस्ट थीम ग्रुप, रॉयल किंग, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप किंग, रॉयल क्वीन,रॉयल ड्रेसअप क्वीन, रॉयल एक्सप्रेशन क्वीन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन होगा। वहीं प्रतियोगिता में प्रवेश लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
रॉयल गरबा 2024 के आयोजन को भव्यता देने में प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास, प्रेसीडेंट आशीष महमिया, को डायरेक्टर संतोष अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, सहित क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के क्लब के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।