munaadi news image
August 08, 2022



संकल्प शिक्षण संस्थान जे.ई.ई. मैन्स के छात्रों ने पहराया परचम , 36 विद्यर्थियो ने किया मैन्स परीक्षा में किया क्वालीफाई....पढ़िये पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

जशपुरनगर मुनादी।। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं  मुख्य कार्यपलन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 36 छात्र-छात्राओं ने माह जून 2022 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है।


संकल्प शिक्षण संस्थान से जून 2022 मे आयोजित जे ई ई मेन्स की परीक्षा मे कुल 69 बच्चे बैठे थे जिसमे से 36 बच्चे क्वालीफाई किये है। इस वर्ष जे.ई.ई. परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और कुल 36 बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें , अपिव के 07, अनुसूचित जनजाति के 26 एवं अनुसूचित जाति के 03 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है । 


जे.ई.ई. परीक्षा की तैयारी  गत वर्ष वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों द्वारा कराई गई थी। संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के बच्चों के लिए 45 दिवसीय क्रैश कोर्स में सम्मिलित किया गया था जिसमे से कई बच्चे जे.ई.ई. परीक्षा क्वालीफाई किये है। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  जशपुर के 10 बच्चों को भी संकल्प के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी जिसमे से  5 बच्चे सफल रहे। 


क्वालीफाई करने वाले छात्र - छात्राओ का नाम है- मिथलेश्वरी बाई, सरभु राम, गुलाम रब्बानी, नितेश कुमार यादव, यशवन्त कुमार, मो. तौसिफ अंसारी, पदमा यादव, ज्योति यादव, लोकेश भगत, कुणाल यादव, ओमरानी कश्यप, ईश्वर चौहान, रितेश भगत, मंजुशा एक्का, समीर कुमार तिर्की, प्रमोद कुमार, निशांत कुजूर, मेघारानी लकड़ा, जुगूल राम, मीरा सिदार, खुश्बु राठिया, अंशु केरकेट्टा, भारती लहरे, कमला पैंकरा, देवेश साय, दिपशिखा तिर्की, अशि्वनी भगत, लतिका भगत, अराधना बेक, श्रवण कुमार, अर्जुन विशाल, नेहा बड़ा, योगेश कुमार सिदार, शोभित लकड़ा, संजना पैंकरा, सुलेमान लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

 

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्रचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें भी एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। एडवांस की विशेष कक्षाएं 12 अगस्त  से प्रारंभ होगी। एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त  को होना है। एडवांस के लिए पंजीयन 8 अगस्त से 11 अगस्त  तक किया जायेगा। सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट संकल्प में लिया लिया जायेगा।  

     

संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल , मुख्य कार्य पालन  अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डे,शिक्षक  शिवसुन्दर यादव , अभिषेक आनंद, विशाल पाण्डे, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, भैरव भौमिक.शांति कुजूर, राजेन्द्र नंदे, ताराचंद कश्यप, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News