munaadi news image
October 14, 2025



वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया बने राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य, राज्य सरकार ने जारी की सदस्यों की सूची

munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019 के नियम 5 अनुसार राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया है। जिसमें विगत चार दशक से रायगढ़ जिले में पत्रकारिता जगत के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपनी विशिष्ट पहचान बना बना चुके वरिष्ठ पत्रकार मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी अनिल रतेरिया को राज्य सरकार ने सम्मान के साथ राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य नियुक्त किया है। जो जिलेवासियों के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। 


श्री रतेरिया के पत्रकारिता का खूबसूरत सफ़र 

रायगढ़ शहर में सर्वाधिक जुझारू, सक्रिय, कर्मठ व लेखन के धनी वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता के क्षेत्र में बीता दिया। इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 साल पूरे कर लिये हैं। इन्होंने इन 4 दशकों में पत्रकारिता की शुरूवात 1986 में प्रथम दैनिक समाचार पत्र रायगढ़ संदेश में ख्यातिलब्ध पत्रकार गुरुदेव कश्यप के सानिध्य की। जो उस दौर का सबसे क्रांतिकारी समाचार पत्र माना जाता रहा। वहीं लगभग एक दशक बाद इन्होंने अपनी दूसरी यात्रा 1995 से देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर से की। वे रायगढ़-जशपुर जब संयुक्त जिला था तब ब्यूरो हेड के रूप में 14 साल तक अपनी जुझारू कलम के तेवर दिखाए और काफी प्रसिद्धि पायी। पत्रकारिता के इस सफर में देश प्रदेश के बड़े नेताओं के साक्षात्कार, समाचार व अनेकों लेख लिखे हैं। वहीं राजनीति के क्षेत्र में रायगढ़  पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक स्व रोशन लाल अग्रवाल और वर्तमान विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी के चुनावी माहौल के समय में अपने लेखन के माध्यम से चुनाव जीतने का वातावरण बनाने में मेहनत मशक्कत करते रहे। 


अग्र समाज व मीडिया जगत में भी योगदान  

श्री रतेरिया ने रायगढ़ अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं पुरूषों की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं, संगठन की तमाम धार्मिक कार्यों, सामाजिक सराकारों से जुड़े, समाज के होने वाले पर्व विशेष कर अग्रसेन जयंती समारोह को अपनी मेहनत और कलम के माध्यम से पूरे प्रदेश में ख्याति दिलवाई। वे अपने समाचार पत्रों में लगातार समाज की गतिविधियों को सर्वाधिक स्थान, महत्व देकर प्रमुखता से प्रकाशितक कर समाज की क्षमता को पूरे जिले में एक ताकत के रूप में पहचान दिलाई और खुद भी अपनी यौवन काल से मंच संचालन, प्रबंधन में वे स्वयं अपने भाईयों व परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर जगह खड़े मिले। इन्होंने कभी कोई व्यापार नहीं किया ना ही कभी कोई लाभ की अपेक्षा की। इनके इस जुझारू पन को देखते हुए देश के प्रमुख उद्योगपति स्व. ओम प्रकाश जिंदल व उनके पुत्र नवीन जिंदल के संपर्क में बहुत ही जल्दी आ गए और उद्योगपतियों के सानिध्य में रहकर अपनी लेखनी के माध्यम से रायगढ़ विकास के लिए प्रयास करते रहे। वहीं जिले में समाज व अनेकों संस्थाओं द्वारा इन्हे पुरस्कृत भी किया गया। वे रायगढ के लॉ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे और आज स्वयं आत्म निर्भर होकर रायगढ़ व रायपुर से प्रकाशित दैनिक इस्पात टाइम्स समाचार पत्र के स्वामित्व व संपादक बने। और रायपुर व रायगढ़ दोनों एडिशन को प्रकाशित कर आज समाचार पत्र को काफी ऊँचाई तक ले गए। इसी तरह रायगढ़ प्रेस क्लब को मजबूत करने और पत्रकार साथियों के हित में सदैव समर्पित रहते हैं। 


इन्होंने दी बधाईयाँ  

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया को राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य बनाए जाने से जिलेवासी एवं शहरवासी अत्यंत ही गौरवान्वित हैं। वहीं शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार, सुभाष पांडेय, मुकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा सरगुजा संभाग अधिमान्यता समिति सदस्य, गुरुपाल भल्ला, वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत सचिव नवीन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विजय केडिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार पुनीराम रजक, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहिदार व प्रेस क्लब सदस्यों व सुनील लेंध्रा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, मुकेश कलानोरिया, सुनील रामदास, विकास केडिया, गौतम अग्रवाल, अविनाश पाठक वरिष्ठ पत्रकार, संजय रतेरिया, संजय एनआर, दीपक डोरा, पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, मनोज अग्रवाल (प्रतीक) अनूप बंसल, कमल अग्रवाल सरिया, आशीष गोयल (हुंडई) मंजूल दीक्षित बजरंग महमिया सहित अनेक सदस्यों ने श्री रतेरिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके बेशुमार चाहने वाले अपनी बधाई संप्रेषित कर रहे हैं। 




munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News