रायगढ़ मुनादी।। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से लगातार इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम मिलकर इस महाअभियान को गति दे रहे हैं। इसका लाभ भावी पीढ़ी को अवश्य मिलेगा साथ ही हमारे पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इस महाअभियान में समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे भी जुड़कर इसे नव रुप दे रहे हैं सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।
बोंदाटिकरा में वृक्षारोपण
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत टीम के सदस्यों ने विगत दिवस बोन्दा टिकरा गांव रायगढ़ के मंदिर के प्रांगण के पास छायादार और फलदार पेड़ लगाया। छायादार में गुलमोहर, करंज, केसिया सायमिया,पेल्टा फॉर्म, छतवन, कपोक, पीपल बरगद के पेड़ और फलदार मे जामुन, अमरूद, आम आंवला, बादाम के 100 पेड़ लगाए गए। जहां आरएसएस से अरुण मिश्रा मिथिलेश पांडे वेद प्रकाश पांडे दिलीप जी बनमली वंदना पांडे, शकुंतला मिश्रा, मीना, सुमित, सावित्रीबाई, इकबाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।
डिग्री कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण
महाअभियान के अंतर्गत डिग्री कॉलेज रोड के पास पीपल, बरगद और करंज का पेड़ लोगों की मांग पर लगाए गए साथ ही उसमें ट्री गॉड की भी व्यवस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के तरफ से भी दिया गया। जहां सुशील श्रीवास्तव विकास तिवारी अरुण पटेल सूरज देवांगन कन्हैया सिद्धार बबलू यादव भरत दुबे राहुल रोहित चंदन सोनी सैयद इम्तियाज अली सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।